Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

पियूष राय की “कैसा है ये प्यार” अतिशीघ्र रिलीज़

पियूष राय की “कैसा है ये प्यार” अतिशीघ्र रिलीज़
निर्माता पियूष राय की फिल्म ”कैसा है ये प्यार” मुम्बई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में एकसाथ ही रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है । फिल्म कैसा है ”ये प्यार प्यार” के एक ऐसे रिश्ते पर खड़ी फिल्म है जिस पर सहजा सबको भरोसा नहीं होता , लेकिन फिल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे घटनाएं सबको रोमांचित करते जाती है । क्योंकि रिश्तों की बुनियाद ही प्यार की गहराई है इस फिल्म में । सामाजिक परिवेश में विद्रोही रूप से प्यार का आगाज़ करने वाली जोड़ी का चढ़ता प्यार का परवान सबको आश्चर्यचकित करते हुए रिश्तों को मानने को मज़बूर कर देता है ।
piyush rai
फिल्म कैसा है ये प्यार के निर्माता हैं पियूष राय और प्रदीप यादव “प्रिंस” , फिल्म के निर्देशक हैं बिरजू पाल जबकि सह निर्देशक हैं उमाशंकर झा एवं उदय शर्मा । फिल्म के गीत संगीत सतीश शर्मा के हैं जिनकी धुन पर नृत्य कराया है शिवम् ने । वहीँ फिल्म के छायाकार हैं सुरेन्द्र कुंजुर और राज । पी पी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बानी फिल्म कैसा है ”ये प्यार” के लेखक हैं पीयूस राय जबकि सह निर्माता हैं नागेन्द्र , फिल्म में मार धाड़ कराया है विमल नाग ने । जबकि फिल्म के कलाकार हैं जीत सोनी, देबोलिना, अभय पटेल, राज, चन्दा , मधु गुंजन, मनोज रामपाल, सोनू प्रसाद, राज सिंह, बिकेश, संतोष, प्रेम मित्तल, आरीफ और अमित वर्मा । फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।
Print Friendly, PDF & Email