Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

हास्य अभिनेता राहुल ने अभिनय के साथ अब गायकी भी शुरू किया

हास्य अभिनेता राहुल ने अभिनय के साथ अब गायकी भी शुरू किया

भोजपुरी फिल्मों में बतौर हास्य अभिनेता अपना कैरियर शुरू करने वाले हास्य कलाकार राहुल श्रीवास्तव को इन दिनों गायक बनने का खुमार चढ़ा है ! और इसी क्रम में उन्होंने निर्देशक आनंद गहतराज की फिल्म शहंशाह के लिए अपने आवाज़ में एक गीत भी रिकॉर्ड कराया है । इस फिल्म में वे बतौर कलाकार भी काम कर रहे हैं । इसके पहले पटना के रहनेवाले इस हास्य अभिनेता ने लगभग २५ भोजपुरी फिल्मों में हास्य अभिनेता के रूप में काम किया है जिनमें से अभी हाल में आयी इनकी फ़िल्म साथिया, BDO साहेब, लाडला, जो जीता वही सिकन्दर, बाज गईल डंका जैसी बड़ी फिल्में प्रमुख हैं । वही फ़िल्म लड़ाई में निभाई गयी गंभीर भूमिका के लिए इनकी ख़ूब तारीफ़ हुई । वहीँ हास्य अभिनेता राहुल श्रीवास्तव की आने वाली फ़िल्में हैं रानी दिलवर जानी, दिल है की मानता नहीं और तेरी मेरी आशिक़ी प्रमुख है ।

Standup Comedy Rahul1 Standup Comedy Rahul

Standup Comedy Rahul2

पवन सिंह अभिनीत और बाली निर्देशित फ़िल्म ज़िद्दी में इनकी भूमिका भी यादगार होगी । जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है । फिल्म शहंशाह में भोजपुरी के सदाबहार अभिनेता रवि किशन, अंजना सिंह, प्रियंका पंडित, और अवधेश मिश्रा की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं ।

Print Friendly, PDF & Email