Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

वरिंदर विज़ बॉलीवुड में दस्तक देने आ रहे हैं अपने गाने और एक्टिंग के साथ और वो भी हॉलीवुड एक्ट्रेस जुडी शेकोनी के साथ।

वरिंदर विज़ बॉलीवुड में दस्तक देने आ रहे हैं अपने गाने और एक्टिंग के साथ और वो भी हॉलीवुड एक्ट्रेस जुडी शेकोनी के साथ।

वरिंदर विज़ जो दिल्ली के रहनेवाले हैं और जिन्होंने कई एलबम्स के लिए गीत गाये हैं और बनाये हैं ,वो अब एस मुकर्जी की हिंदी फिल्म क्लब डांसर में बतौर संगीतकार,गायक और एक्टर के रूप में नज़र आएंगे। वरिंदर विज़ को साथ मिला हॉलीवुड एक्ट्रेस जुडी शेकोनी के साथ काम करने का। उन्हें हिंदी नहीं आती थी ,वरिंदर ने उन्हें गीत याद कराये उनका मतलब बताया। गीत को शूट किया राजू -शबाना ने।इस गीत को लिखा है वरिंदर के पिता परमजीत सिंह साजन ने।वरिंदर ने संगीत की शिक्षा ली है गुरु पंडित मनमोहन शर्मा जी से। फिल्म के निर्देशक हैं बी प्रसाद और फिल्म के अन्य कलाकार हैं राजवीर सिंह,निशा मवानी ,एजाज़ खान ,शक्ति कपूर ,ज़रीना वहाब और आर्यन वैद। फिल्म एक अप्रैल को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।

Varinder Vizz (2)

Varinder Vizz

Varinder Vizz (3)

Print Friendly, PDF & Email