Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

‘प्रियंका पंडित ने शूटींग पूरी की फिल्म ‘बागी इश्क़’ का !

‘प्रियंका पंडित ने शूटींग पूरी की फिल्म ‘बागी इश्क़’ का !

भोजपुरी फिल्मो की हॉट और सेक्सी अभिनेत्री प्रियंका पंडित इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘बागी इश्क़’ की शूटींग पूरी कर के मुंबई लौट आई है ! भोजपुरी फिल्म ‘बागी इश्क़’ की की शूटींग गुजरात के संजान में की जा रही थी ! डायरेक्टर पराग पाटिल द्वारा निर्देशित की जा रही यह फ़िल्म एक्शन और रोमांस दोनों का तड़का लगाएगी जिसमे प्रियंका पंडित संदीप सिंह के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी ! इस फ़िल्म के गाने भी काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत दामोदर राव का दिया गया है तथा ,डीओपी, डी. के.शर्मा है ! फ़िल्म के निर्माता हेमंत गुप्ता और मनोज गुप्ता है ! प्रियंका पंडित के साथ संदीप सिंह,मनोज टाइगर ,राकेश तिरपाठी,आदि अभिनय करते नजर आनेवाले है ! प्रियंका की फिल्म ”इच्छाधारी” 17 जून को बिहार झारखण्ड में रिलीज़ किया जा रहा है जिस के निर्देशक देव पांडेय है और हीरो यश कुमार है फिल्म ”इच्छाधारी” बिहार में काफी गरम है फिल्म के रिलीज को लेकर प्रियंका काफी उत्साहित है फिल्म में रानी चटर्जी और प्रियंका पंडित यश कुमार के हीरोइन है ! फिल्म ”इच्छाधारी”के परमोसन की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है !priyanka pandit (1)

priyanka pandit (2) priyanka pandit

Print Friendly, PDF & Email