Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

हाईटेक टेक्नोलॉजी से बन रही है1फिल्म “ज़िद एक सफलता ” ।

हाईटेक टेक्नोलॉजी से बन रही है1फिल्म “ज़िद एक सफलता ” ।

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सनम रे “का सबसे हिट सांग ‘तू खीच मेरी फोटो’ गानेवाले सिंगर दर्शन रावल बहुत जल्द गुजराती फिल्म ‘ज़िद एक सफलता” फिल्म में अपनी लाजवाब आवाज़ दे रहे है ,इनके साथ है भूमित्रिवेदी, शान,देव नेगी इत्यादी है।अपने मदमस्त अदाव  ठुमके लगवाते नजर आयेंगे कोरियोग्राफ  तौसीफ़ शाल्मानी ।मां फेंटासीइज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को जयेश पी कनानी,जेनिस टेलर ,धर्मेन्द्र नायर द्वारा प्रोडूस की जा रही है जिसका निर्देशन जयेश कनानी,और दीपक भगत कर रहे है।जयेश कनानी के अनुसार गुजराति में सबसे महंगी फ़िल्म होगी।इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और मजेदार है जिसमे संगीत अमित शरद त्रिवेदी द्वारा दिया गया है ।इस फिल्म की शूटिंग सूरत गुजरात में सुरु किया गया । एक्शन मास्टर शहाबूदी शेख के द्वारा हाईटेक टैक्नलौजी से की जा  रही है ।स्टार कास्ट है।मितेश मोगा, क्षितिशा सोनी ,कुंज विहारी, विपुल पटेल,अमीषा मैसूरिया इत्यादि है।

zid ek safalta

Print Friendly, PDF & Email