Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

निशा दुबे जल्द बॉलीवुड की फिल्मो में नजर आएगी !

निशा दुबे जल्द बॉलीवुड की फिल्मो में नजर आएगी !

भोजपुरी में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं भोजपुरी की देसी गर्ल गुजरात के संजान से भोजपुरी फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ की  शूटिंग कर के मुबंई लौटी हैं। भोजपुरी फिल्मो में व्यस्त होने के कारण निशा दुबे काफी दिनों से अपने घर नही जा पा रही है वो आज कल अपने घर के सभी लोगो को मिस कर रही है ।

खबर है कि निशा दुबे अगले साल दो बॉलीवुड फिल्में करने वाली हैं , जिस की तैयारी आज कल जोर शोर से मुम्बई में कर रही है ! हालांकि इन दोनों फिल्मों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी निशा ने कहती  है की जल्दी मैं मीडिया को इसकी जानकारी दूंगी ।

nisha-dubey nisha-dubey1

निशा ने मुंबई लौटने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा की मैं डायरेक्टर फरोज खान  और निर्माता प्रदीप सिंह के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा वो एक अच्छे डायरेक्टर के साथ साथ एक अच्छे इन्शान भी है ! मैं  ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ राकेश मिश्रा के साथ रोमांस करते नजर आने वाली हूँ ! 2 जनवरी से मैं  निर्देशक शाद की फिल्म  ”स्वर्ग” की शूटिंग मुम्बई में करने वाली हूँ ! मैं कुछ अच्छा करने वाली हूँ २०१७ में जिस की तैयारी मैं जोर शोर से कर रहा हूँ ! मैं आज कल अपने फिटनेश को लेकर काफी चूजी हो गई हूँ !  ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ मैरे लफर की सबसे अच्छे फिल्म जो भारत और पाकिस्तान जैसे सब्जेक्ट पर बन रही है इस फिल्म में क्रिकेट के माध्य्म से सभी दर्शक काफी इंजॉय करने वाले है !

Print Friendly, PDF & Email