Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

मैं हमेशा सीखते रहना चाहता हूँ -देव सिंह 

मैं हमेशा सीखते रहना चाहता हूँ -देव सिंह 

50 से ज्यादा भोजपुरी फ़िल्मो में अपनी बेहतरीन भूमिका से दर्शको का मनोरंजन करनेवाले देव सिंह ने कई भोजपुरी फ़िल्मो में नेगेटिव किरदार किया है और बहुत जल्द फ़िल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान में पाकिस्तान की सेना की भूमिका में नजर आएँगे.देव सिंह ने कई टीवी सीरियल में भी अभिनय किया है !

देव की फ़िल्म ‘सईया बकलोल’ को 4 महीने में यूट्यूब पर 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है.यह फ़िल्म किसी कारणवश थिएटर में रिलीज़ नही की जा सकी लेकिन यूट्यूब पर इस फ़िल्म की दर्शक भारी मात्रा में देख रहे है और देव की भूमिका की काफी तारीफ की जा रही है.इस फ़िल्म को देखने के बाद देव को दुबई.बांग्लादेश,श्रीलंका सहित अन्य कई देशो से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.देव की हिंदी फिल्म क्रिकेट और जिहाद भी जल्द दर्शको का मनोरंजन करेगी.देव विशाल तिवारी और योगेंद्र सिंह का बहुत धन्यवाद करते है जिन्होंने देव को फिल्म ‘सईया बकलोल ‘ के लिए एक अहम् भूमिका निभाने का मौका दिया,जिसकी वजह से देव को दर्शक काफी पसंद कर रहे है !

dev-pandey

यूपी के रहनेवाले देव सिंह बंगाल में पले बढे और दिल्ली के नटसम्राट में एक्टिंग सीखी है.उसके बाद मुम्बई में अपना रुख मोड़ मुम्बई आये और यहाँ काफी सारे शोज में काम किये.सिरिअल भाग्य विधाता से देव को काफी अच्छी पहचान मिली और उसके बाद देव बेक टू बेक सीरियल और फिल्में करना शुरू किया.अब बहुत जल्द देव को उनके दर्शक कई अच्छी फ़िल्मो में दमदार भूमिका में देखेंगे.

Print Friendly, PDF & Email