Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Nirahua Chalal Sasural 3 and Nirahua Chalal America launched

Nirahua Chalal Sasural 3 and Nirahua Chalal America launched

निरहुआ चलल ससुराल 2 , निरहुआ सटल रहे सहित कई भोजपुरी फिल्मो का निर्माण कर चुकी फ़िल्म निर्माण कंपनी मुस्कान मूवीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की दो बिग बजट फ़िल्म मुम्बई में एक भव्य समारोह में लांच हुई । पिछली फिल्मों की ही तरह ये दोनों ही फिल्मे निरहुआ सीरीज की ही फिल्मे हैं । इन दो फिल्मो में से एक है निरहुआ चलल ससुराल 3 तो दूसरी है निरहुआ चलल अमेरिका । निरहुआ चलल ससुराल 3 के निर्माता हैं नासिर जमाल , निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह , संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा व ओम झा ।

निरहुआ चलल अमेरिका के निर्माता हैं नासिर जमाल व एजाज अहमद , निर्देशक हैं वाई जितेंद्र , संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा , ओम झा व भोले शाह जबकि प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं सन्नी शाह ।दोनों ही फिल्मो के कार्यकारी निर्माता हैं तुफैल अहमद और प्रचारक हैं उदय भगत । लॉंचिंग समारोह में  कई जाने माने लोग जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे व नासिर जमाल व एजाज अहमद को बधाई देने पहुचे जिनमे दर्शन कुमार , अली खान ,  रवि किशन , सपना गिल, सुशील सिंह, प्रकाश जैस , आदित्य ओझा , अनूप अरोरा, निर्माता अभय सिन्हा ,  विकास कुमार , अनंजय रघुराज, धीरेंद्र चौबे,  निर्देशक सतीश जैन,  संतोष मिश्रा , रजनीश मिश्रा , मधुकर आनंद के अलावा फिल्म फायनेंसर अनिल काबरा , अभिनेता गगन कंग, निर्माता सुबोजित घोष , वितरक राजेश पप्पू , बाबू सुगंध , जयवीर पंघाल आदि सहित फ़िल्म जगत के दर्ज़नो नामी गिरामी लोग मौजूद थे ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email