Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

आनंद देव के जन्मदिन का तोहफा दो दिल 

आनंद देव के जन्मदिन का तोहफा दो दिल 

भोजपुरी फिल्मो के जाने माने अभिनेता आनंद देव मिश्रा को उनके दोस्त निर्देशक अमिताभ कुमार ने जन्मदिन पर दो दिल का तोहफा दिया है । जी हां निर्देशक अमिताभ कुमार की अगली फिल्म का नाम दो दिल है जिसकी शुरुआत आनंद देव मिश्रा के जन्मदिन पर हुई । मुम्बई के गोरेगाव में इस फ़िल्म का मुहूर्त विधिवत रूप से किया गया । शिव माणिक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस  फ़िल्म के  निर्माता माणिक चंद व पूजा दुबे , सह निर्माता  शिव कुमार यादव, लाइन प्रोड्यूसर विश्वकर्मा कुमार , गीतकार विनय बिहारी, आर आर पंकज, अजीत मंडल और संगीतकार करण वाही हैं । फ़िल्म के कैमरामैन है मुकेश शर्मा । फ़िल्म की कहानी लिखी है खुद निर्देशक अमिताभ कुमार ने । अमिताभ कुमार ने बताया कि दो दिल मे आनंद देव मिश्रा के साथ पूजा दुबे, राजेश यादव , संदीप दुबे आदि हैं । राजेश यादव इस फ़िल्म से अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे  हैं ।  फ़िल्म के अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन जल्द कर शूटिंग इसी महीने की आखिर में शुरू कर दी जाएगी । दो दिल के मुहूर्त पर प्रसिद्ध गायक मोहन राठौड़,  खलनायक बालेश्वर सिंह , अभिनेत्री श्रेया मिश्रा सहित फ़िल्म जगत के कई लोग मौजूद थे । इस मौके पर एक खूबसूरत केक भी काटा गया ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email