Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

अब चिंटू से दो दो हाथ करेंगे राजू सिंह माही 

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता अब भोजपुरी के युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू के साथ दो दो हाथ करते नज़र आएंगे ।  राजू सिंह माही इन दिनों गुजरात मे निर्माता नरेश प्रजापति – राधे गोविंद गुप्ता व निर्देशक अजय झा की महंगी फ़िल्म माई रे हमके उहे लईकी चाही की शूटिंग कर रहे हैं । ईस फ़िल्म में राजू सिंह माही यूनियन लीडर की भूमिका में हैं जो फैक्ट्री में ही काम करने वाले चिंटू से पंगा लेते रहते हैं । इस फ़िल्म की खासियत यह है कि भव्यता की वजह से फ़िल्म की शूटिंग लगभग 40 दिनों तक चलेगी । गुजरात की एक कांच की फैक्ट्री को शूटिंग के लिए महंगे किराया पर उठाया गया है । दो दो ड्रोन और तीन अन्य कैमरों की सहायता से रोज़ दो सौ से भी अधिक जूनियर कलाकारों के साथ दृश्य फिल्माया जा रहा है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

निर्माता नरेश प्रजापति व राधे गोविंद गुप्ता ने बताया कि कहानी के हिसाब से खर्च करने में कोई कोताही नही बरता जा रहा है । यूनियन लीडर राजू सिंह माही ने बताया कि फ़िल्म की भव्यता और खूबसूरत लोकेशन्स के कारण दर्शको को एक खूबसूरत फ़िल्म मिलने जा रहा है ।  उल्लेखनीय है कि एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो में अलग अलग भूमिका निभा चुके भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही ने हाल ही में बहुचर्चित फ़िल्म गदर 2 की शूटिंग पूरी की है ।—-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email