Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Actor Producer Dinesh Keshwani New Venture Prahar Opposite Rajni Mehta

Actor Producer Dinesh Keshwani New Venture Prahar Opposite Rajni Mehta

रजनी संग प्रहार करेंगे दिनेश केसवानी

भोजपुरी फ़िल्म घात का निर्माण कर चर्चा में आये निर्माता अभिनेता दिनेश केसवानी अब लेकर आ रहे हैं प्रहार । दिनेश केसवानी ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को प्रहार का मुहूर्त धूम धाम से किया जाएगा । पिछले 40 बरसो से हजारो गानो को कोरियोग्राफ कर चुके डांस डायरेक्टर पप्पू खन्ना इस फ़िल्म के निर्देशक होंगे । बतौर निर्देशक यह उनकी तीसरी फिल्म होगी ।   प्रहार का निर्माण एस बी एन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता हैं दिनेश केसवानी , सह निर्माता हैं डिम्पल लालचंदानी और रजनी मेहता ।

प्रहार में दिनेश केसवानी , रजनी मेहता , सतेंद्र सिंह  , नेहा मेहता , गलोरी मोहन्ता आदि है जबकि अन्य मुख्य कलाकारों के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । यह पूछे जाने पर की प्रहार में आखिर किस पर प्रहार किया जा रहा है ? निर्माता दिनेश केसवानी व पप्पू खन्ना ने बताया कि यह सिस्टम पर कुछ ईमानदार पुलिस ऑफिसर द्वारा किया जाने वाला प्रहार है । कहानी का खुलासा ना करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन चाहे तो देश मे ना तो असामाजिक तत्व रहेंगे न ही भ्रष्टाचारी प्रवृति के लोग । प्रहार उन्ही पर प्रहार करेगी । —————Uday Bhagat(PRO)

Print Friendly, PDF & Email