Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Niruha In Kushi Nagar For Shooting Of New Film Saugandh

Niruha In Kushi Nagar For Shooting Of New Film Saugandh

कुशीनगर में निरहुआ ने खाई सौगंध

भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर में इन दिनों गहमागहमी का माहौल है । सोशल मीडिया पर नित आ रही वीडियो की माने तो इसकी वजह है भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की कुशीनगर में मौजूदगी । जी हां निरहुआ आजकल अपने साथी कलाकारों के साथ पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म सौगंध की शूटिंग में वहां व्यस्त है और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम दिन भर शूटिंग स्थल पर लगा रहता है । फेसबुक पर वायरल एक वीडियो में तो हजारो की तादात में बच्चे बूढ़े जवान के साथ महिलाओं की भारी तादात भी देखने को मिल रही है । भोजपुरी फिल्मो के दर्शको में सबसे लोकप्रिय सुपर स्टार निरहुआ की हालिया रिलीज निरहुआ हिंदुस्तानी 2 और जिगर को दर्शको का भरपुर प्यार मिला है जिसके कारण उनके प्रति दर्शको की दीवानगी और भी बढ़ गई है ।

सौगंध के निर्माता विकास कुमार बताते हैं कि दर्शको की भीड़ की वजह से शूटिंग में थोड़ी बाधा तो उत्पन्न होती है पर उन्ही दर्शको की वजह से हमारी फिल्मे चलती है इसीलिए हम उनकी पसंद और चाहत की कद्र करते हैं । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक  विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में निरहुआ , मणि भट्टाचार्य और कनक पांडे जैसी दो नवोदित खूबसूरत अभिनेत्री के साथ नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में   देव सिंह , अनूप अरोरा , किरण यादव , तेज बहादुर यादव , संतोष श्रीवास्तव , बृजेश त्रिपाठी , विनोद मिश्रा , दीपक दिलदार और नवोदित अमित शुक्ला आदि हैं । फ़िल्म में गीत संगीत अशोक कुमार दीप का है, लेखक हैं राकेश ओझा जबकि कैमरामैन  जगन चावली और कोरियोग्राफर हैं राम देवन , सौगंध के कार्यकारी निर्माता हैं आर पी सिंह बल व किरण शाही जबकि प्रचारक है उदय भगत ।

Print Friendly, PDF & Email