Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Rahul Shrivastava Honoured In Patna

Rahul Shrivastava Honoured In Patna

राहुल श्रीवास्तव को सम्मान

कई भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाकारी से दर्शको का दिल जीतने वाले जाने माने कॉमेडियन राहुल श्रीवास्तव को भोजपुरी फिल्मो में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया । पटना के होटल गार्गी ग्रैंड में कार रेंट पी कैब और श्रेया म्यूजिक द्वारा आयोजित श्रेया म्यूजिक की पांचवी वर्षगांठ पर उन्हें यह सम्मान दिया गया । राहुल को यह सम्मान पटना हाई कोर्ट के जज के हाथों प्रदान किया गया ।

इस मौके पर अपना विचार रखते हुए राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि भोजपुरी फ़िल्म जगत ने उन्हें शोहरत दी है और  खुशी की बात यह है कि उन्हें यह सम्मान उनके गृह क्षेत्र में मिल रहा है । उल्लेखनीय है कि राहुल श्रीवास्तव की कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है जिनमे लव एक्सप्रेस, यह इश्क़ बड़ा बेदर्द है , पटना वाली दुल्हनिया ले जाएंगे आदि शामिल है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email