Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Zulmi Sang Naina Lage Re Films Muhurat Performed

Zulmi Sang Naina Lage Re Films Muhurat Performed

ज़ुल्मी संग नैना लागा रे  का भव्य मुहूर्त संपन्न

मुन्ना एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ’ज़ुल्मी संग नैना लागा रे’  का भव्य मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्न किया गया। माँ कृष्णा फिल्म्स प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता मुन्ना यादव हैं। लेखक निर्देशक ओम प्रकाश यादव हैं। सिनेमेटोग्राफर विनोद के शर्मा हैं। कोरियोग्राफर अजीत दास व संजय सुमन हैं। कला हरी, मारधाड़ दिलीप यादव, संगीतकार ओम झा तथा गीतकार आजाद सिंह, सागर परदेशी हैं। संकलन कुमार प्रभु द्वारा पोस्ट प्रोडक्शन पार्क विजन में किया जाएगा। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, ऋतू सिंह, प्रियंका महाराज, अनिल यादव,  हीरालाल यादव, धर्मन्द्र सिंह, विवेक कुमार आदि हैं।

इस फिल्म में मुहूर्त के शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने दिग्गज अमिताभ गुंजन ’चुन्नू भईया’ सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। सभी ने फिल्म की सफलता के लिए कामना की और ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी। इस फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही छपरा और झारखण्ड के खूबसूरत स्थलों पर की जायेगी।  ————–Ramchandra Yadav(PRO)

Print Friendly, PDF & Email