Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Rashtriya Dalit Mahasangh Ex Director Suresh Chauhan Expired In Delhi Due to Heart Attack

Rashtriya Dalit Mahasangh Ex Director Suresh Chauhan Expired In Delhi Due to Heart Attack

सुरेश चौहान का निधन से शोक की लहर

राष्ट्रीय दलित महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौहान का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । किसी निजी काम से दिल्ली गए सुरेश चौहान 51 वर्ष के थे । वे बाल्मीकि समाज के कद्दावर ,ईमानदार, झुजारु, दमदार नेता थे । मुम्बई के कई इलाकों में समाजसेवा में उनका अग्रणी स्थान था ।

राष्ट्रीय दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए ,उन्होंने भारत वर्ष के अनेक राज्यो का भ्रमण किया और समाज की समस्याओ और दुखो को नजदीक से जाना  ,मुम्बई में रहकर समाज हित में अनेको कार्य किये ,एक सरकारी अधिकारी रहते हुए उन्होंने अपने काम,परिवार और समाज का बहुत ही अच्छे से निर्वाहन किया,आज वाल्मीकि समाज ने बहुत बड़े अपने नेता को खोया है,इसका दुःख समाज को सदैव रहेगा, —-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email