Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

फिल्म ‘सईया जी की जय हो’ में कुमार सुधीर सिंह ने किया है पैरलल लीड

विक्रांत सिंह और कुमार सुधीर सिंह स्टारर नई फिल्म ‘सईया जी की जय हो’ का जबर्दस्त ट्रेलर आउट होते ही सबको पसंद आ रहा है. कुमार सुधीर सिंह ने इसमे पैरलल लीड किया है और वह अपनी नई फिल्म ‘सईया जी की जय हो’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर ऑलराउंडर खिलाड़ी कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. भोजपुरी प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपने हुनर का जलवा दिखाया है.

कुमार सुधीर सिंह ने फिल्म जगत में अपने बल पर मुकाम हासिल किया है. कोरियोग्राफर के रूप में उन्होंने सफ़र शुरू किया. आज मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव Nirahua, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव  सहित सभी स्टार्स इन्हें भाई की तरह मानते हैं.

भोजपुरी एक्टर कुमार सुधीर सिंह ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सईया जी की जय हो’ मे गज़ब की ऐक्टिंग की है. इंडस्ट्री के जिन लोगों ने फिल्म के ट्रायल शो देखे हैं उन्हें कुमार सुधीर सिंह का किरदार और काम प्रभावित कर गया है. फिल्म के ट्रेलर मे उनकी ज्यादा झलकियां नहीं रखी गई हैं ताकि दर्शकों को एक सरप्राइज मिले जब वे फिल्म देखने थिएटर जाएं. कुमार सुधीर सिंह की भूमिका इसमे काफी खास है।  यह फिल्म फुल एंटरटेनर है.

सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया तहलका