Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

योगिता राठौड़ की अगली फिल्म ‘खल्लास ‘ जल्द दर्शको के बिच

योगिता राठौड़ की अगली फिल्म ‘खल्लास ‘ जल्द दर्शको के बिच

जीवीजी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘खल्लास ‘ जो हिंदी के साथ गुजराती में भी बनायीं जा रही है इस फिल्म का मुहूर्त ३ अकटूबर को मुम्बई में बड़े धूम-धाम से किया जाएगा.योगिता राठौड़ जो इस फिल्म की निर्मात्री है वे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्तसाहित है .  ‘खल्लास ‘ इस फिल्म की कहानी प्रीत प्रकाश शर्मा ने दी है जो बिलकुल ही अलग तरह की कहानी है .यह फिल्म सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म है जो बहुत ही अलग तरह से बनायीं जाएगी.

yogita1yogita

इस फिल्म का निर्देशन अमन खान करने जा रहे है.फिल्म का संगीत काफी बेहतरीन तरीके से तैयार किया जा रहा है .फिल्म का निर्माण दो भाषाओ में किया जा रहा है इसलिए सभी गाने दो भाषाओ में रिकॉर्ड किये जाएंगे . इसलिए गुजराती  में संगीत राज सेन और मारू ब्रदर्स द्वारा दिया जाएगा  और हिंदी  गानो के लिए मोन्टी शर्मा द्वारा  बनाये गाने फिल्म में दिए जाएंगे . जो काफी बेहतरीन होंगे .इस फिल्म की कहानी पर अगर रौशनी डाली जाये तो फिल्म में ड्र्ग्स सेवन इस मुद्दे को दर्शाया जाएगा जो पुरे देश के लिए काफी गंभीर मुद्दा है.३ अकटूबर को फिल्म के मुहूर्त के बाद गानो की रिकॉर्डिंग शुरू की जाएगी और सभी कलाकारों के नाम की घोषणा की जाएगी..

Print Friendly, PDF & Email