Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

होगी प्यार की जीत’ को पटना फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा खेसारी लाल यादव !

होगी प्यार की जीत’ को पटना फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा खेसारी लाल यादव !

हाल ही में प्रदर्शित हुई फ़िल्म ‘होगी प्यार की जीत’ को पटना फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा.कला संस्कृति और युवा विभाग,बिहार एवम् बिहार राज्य फ़िल्म विकास एवम् वित्त निगम लिमिटेड पटना द्वारा आयोजित पटना फ़िल्म महोत्सव 2016 में फ़िल्म ‘होगी प्यार की जीत’ का प्रदर्शन किया जा रहा है.9 से 16 दिसंबर तक इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिनमे कई नेशनल,रीजनल और इंटरनेशनल फ़िल्मो का प्रदर्शन किया जाएगा.

hogi-payr-ki-jeet
निर्माता राहुल कपूर द्वारा निर्माण की गयी फ़िल्म ‘होगी प्यार की जीत’ में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबड़ा मुख्य भूमिका में थे और या फ़िल्म को दर्शको ने बेहद पसंद किया था.इस फ़िल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख़ ( बंटी )द्वारा किया गया था.1983 में स्थापित हुई संस्था के अंतर्गत पटना फ़िल्म महोत्सव का आयोजित किया जाता है जिसमे मोशन पिक्चर्स,फिल्म्स,खेल,कमर्शियल एडस का प्रदर्शन किया जाता है और फ़िल्म ‘होगी प्यार की जीत’ इस महोत्सव का हिस्सा बनाया जा रहा है जो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए एक गर्व की बात है.

Print Friendly, PDF & Email