Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

अब कपिल के शो में दिखेंगे पारितोष     

अब कपिल के शो में दिखेंगे पारितोष     

कम समय में ही छोटे परदे के बड़े सितारे बन कर उभरे पारितोष त्रिपाठी की उपलब्धि में एक और अध्याय जुड़ गया है । इन्डियन आयडल के बाद अब पारितोष छोटे परदे के  हिट शो  कपिल शर्मा के शो में दिखेंगे । पारितोष ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे अब इस शो का हिस्सा बन चुके हैं । यह पूछे जाने पर की क्या वे सुनील ग्रोवर ( गुत्थी ) का स्थान ले रहे हैं ? उन्होंने कहा कि उनका स्थान कोई नहीं ले सकता मैं तो बस अपना कुछ अलग किरदार लोगो के समक्ष प्रस्तुत करूँगा ।

उल्लेखनीय है कि एक क्षेत्रीय चैनल के एक शो से अपना सफर शुरू करने वाले पारितोष ने अपनी प्रतिभा के बल पर आज हास्य जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है । बहरहाल , पारितोष के अंदाज़ के दीवानों को पारितोष अब कपिल के शो में भी गुदगुदाएंगे ।

Print Friendly, PDF & Email