Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

प्रियंका को रिझाने रवि शेखर ने गाया गाना

प्रियंका को रिझाने रवि शेखर ने गाया गाना

भोजपुरी की मल्टीस्टारर फ़िल्म शहंशाह से भोजपुरिया परदे पर अवतरित हो रहे अभिनेता रवि शेखर सिन्हा अपनी को स्टार प्रियंका पंडित को रिझाने के लिए गाना गाने लगे हैं और गाना भी ऐसा जिसने उन्होंने प्रियंका की बनावट का बखूबी चित्रण किया है । रवि शेखर ने जो गाना परदे पर और अपनी ही आवाज़ में स्टूडियो में संगीत निर्देशक एस कुमार के मार्गदर्शन में गाया है उनके बोल हैं – बड़ा निक लागे तोहर डार लचकौवा ये रानी ,  करब प्यार हचकौवा ये रानी। संगीत निर्देशक एस कुमार ने बताया की रवि शेखर ने प्रोफेशनल सिंगर की तरह गाना गाया है जो दर्शको को परदे पर बहुत पसंद आने वाला है ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, डॉ यादवेंद्र यादव,  डॉ अर्चना सिंह , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । शहंशाह आगामी पांच मई को बिहार झारखंड में रिलीज़ हो रही है ।  —–Uday Bhagat PRO

Print Friendly, PDF & Email