Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

विवादों के घेरे में मृदंग का फर्स्ट लुक  अनूठी कहानी पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म 

विवादों के घेरे में मृदंग का फर्स्ट लुक  अनूठी कहानी पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म 

मृदंग एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी  का फर्स्ट लुक पिछले दिनों जारी किया गया था अब यह पोस्टर विवादों के घेरे में आ गया है । सोशल मीडिया पर इसे लोग नग्नता और ईशनिंदा से जोर कर कमेंट कर रहे हैं । उल्लेखनीय है कि  मृदंग के इस फर्स्ट लुक में रात के अंधेरे में भगवान महादेव की आकृति दर्शाई गई है जिसके सामने बारिश में भीगता हुआ एक नग्न युवक को दर्शाया गया है ।

सोशल मीडिया पर लोगो का कहना है कि जानबूझ कर भगवान शिव के समक्ष एक नग्न युवक को दिखाया गया है । फ़िल्म से जुड़े एक तकनीशियन द्वारा पोस्टर के साथ विवादित टिपण्णी लिखने से भी लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं । निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार ने बताया कि अधिकतर लोग पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं कुछ लोग शायद पोस्टर के भाव को समझ नही पाए हैं इसीलिए उटपटांग बयान दे रहे हैं । उल्लेखनीय है कि मृदंग में  मनोज कुमार राव , रोज लश्कर, आदित्य सिंह , मजहर खान , बीरेंद्र गुप्ता आदि मुख्य भूमिका में हैं । मृदंग के एडिटर आनंद ए राम, सिनेमेटोग्राफर नवीन एस मिश्रा ,  गीतकर व  संगीतकर चुनमुन पंडित जबकि प्रचारक उदय भगत हैं ।————Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email