Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

अपमानित लेकर आ रहे हैं सुनील मांझी 

लेखक निर्देशक सुनील मांझी की अपमानित आगामी 16 जून को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रिलीज हो रही है । धनकोर महिमा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता हैं तेजपाल टोकस  और कार्यकारी निर्माता हैं अमर टोकस । सुनील मांझी ने बताया कि सत्य घटना पर आधारित इस फ़िल्म में सुमित वर्मा , प्रीति सिंघानिया , पूनम दुबे , बनबारी लाल झोल, बालेश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह , सर्वजीत सोनी , रजा मुराद आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अपमानित एक ऐसे युवक की कहानी है जो शिक्षा माफिया के चक्रव्यूह में फंस कर आत्महत्या के लिए मजबूर होने वाले ईमानदार पिता की खोई प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए अपराध का दामन थाम लेता है । अपमानित के लेखक हैं राजेश मिश्रा , संगीतकार है राजेश दुबे । दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद फ़िल्म अन्य टेरिटरी में रिलीज की जाएगी ।—-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email