Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Niruha Music World Popular On Digital Platform

Niruha Music World Popular On Digital Platform

डिजिटल प्लेटफार्म का  शहंशाह बना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड

पिछले कुछेक बरसो में डिजिटल प्लेटफार्म पर भोजपुरी फिल्म व गानों को देखने वालों की तादात में भारी बढ़ोतरी हुई है जिससे म्यूजिक कंपनियों द्वारा अपलोड किये फिल्मो के गानों और  भोजपुरी फिल्मो के व्यू में भारी इजाफा हुआ है।  हाल के कुछेक महीनो में तो कई फ़िल्मी गानों ने दो करोड़ से लेकर पांच करोड़ तक की व्यू का आंकड़ा पार कर लिया है जहां तक फिल्मो के व्यू की बात है अभी तक मात्र दो फिल्मो ने दो करोड़ का आंकड़ा पार किया है जबकि दो फिल्मो ने एक करोड़ का आंकड़ा क्रॉस किया है। सबसे अधिक व्यू वाली फिल्मो में अब्बल नंबर पर है निरहुआ हिन्दुस्तानी जिसे लगभग ढाई करोड़ लोगो ने देखा है , दूसरे नंबर पर सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म है निरहुआ रिक्शावाला २ जिसे लगभग सवा दो करोड़ लोगो ने देखा है।

दोनों फिल्मो के निर्देशक हैं सतीश जैन जबकि दोनों में ही जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी है और दोनों ही फिल्मो का डिजिटल राइट्स निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के पास है।  तीसरे नंबर पर सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म है निर्देशक मंजुल ठाकुर की निरहुआ आम्रपाली अभिनीत फिल्म राजा बाबू जिन्हे एक करोड़ ६७ लाख लोगो ने देखा है । इस फिल्म का डिजिटल राइट्स वेव म्यूजिक के पास है।  चौथी सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म है पूर्वांचल टाकीज की बेटा। निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फिल्म में निरहुआ , आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह मुख्य भूमिका में हैं ।  बेटा का डिजिटल राइट्स निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के ही पास है। निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के प्रवेश लाल यादव ने बताया की  निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने हमेशा भोजपुरिया दर्शको की पसंद का ख्याल रखा है और आगे भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयत्न करेगी।—————–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email