Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Prahar A Hatrik Of Papu Khanna As Director

Prahar A Hatrik Of Papu Khanna As Director

प्रहार के साथ निर्देशन की  हैट्रिक लगाएंगे पप्पू खन्ना

पिछले 40 बरसो से बॉलीवुड और भोजपुरी की सैकड़ो फिल्मो में सभी बड़े स्टार्स को नचा चुके कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना जल्द ही बतौर निर्देशक हैट्रिक जमाने वाले हैं अपनी  अगली भोजपुरी फ़िल्म प्रहार से । आगामी 26 जुलाई को फ़िल्म की विधिवत शुरुआत हो रही है । प्रहार का निर्माण एस बी एन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता हैं दिनेश केसवानी , सह निर्माता हैं डिम्पल लालचंदानी और रजनी मेहता ।

प्रहार में दिनेश केसवानी , रजनी मेहता , सतेंद्र सिंह  , गौरव झा , नेहा मेहता , गलोरी मोहन्ता आदि है जबकि अन्य मुख्य कलाकारों के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । फ़िल्म के संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा । उल्लेखनीय है कि दादा साहेब फाल्के अकेडमी अवार्ड सहित बेस्ट कोरियोग्राफर का दर्ज़नो अवार्ड पा चुके पप्पू खन्ना की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म तू जान हउ हमार थी । प्रहार के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रहार सिस्टम पर प्रहार करेगी । बहरहाल , पप्पू खन्ना अपनी इस नई पारी की तैयारी में व्यस्त हैं ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email