Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Fabulous Muhurat Of Bhojpuri Film Bahali In Mumbai

Fabulous Muhurat Of Bhojpuri Film Bahali In Mumbai

भोजपुरी फिल्म “बहाली” का अनोखा मुहूर्त।

धार्मिक पर्व रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पूर्व, ‘यूरोटेक फिल्म्स’ की प्रथम फिल्म “बहाली” का शानदार मुहूर्त अनोखे रूप से संपन्न हुआ। यह फिल्म आज हिंदुस्तान के सामाजिक, राजनितिक हालातो को खास कर भ्रष्टाचार को केंद्रित कर बनाई जा रही है। फिल्म के निर्माता एवं नायक नीरज शर्मा ने बताया की उनकी हमेशा से इच्छा थी फिल्म बनाने की, और जब ऐसा दिलचस्प विषय मिला तो स्वयं को रोक न पाए, नए कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा की फिल्म स्टार्स फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं होते, फिल्म स्टार्स फिल्म नहीं बनाते बल्कि फिल्म उन्हें स्टार बनती है, इसीलिए वो स्वयं के साथ कई अन्य कलाकारों को लांच कर रहे हैं। फिल्म के नौ गीतों की रिकॉर्डिंग के पश्चात् फिल्म फ्लोर पर जायेगी और एक शेडूल में बिहार और उत्तर प्रदेश में शूटिंग संपन्न होगी।

‘यूरोटेक फिल्म्स’ का प्रस्तुतीकरण “बहाली” के निर्माता नीरज शर्मा हैं, सह-निर्माता लालचंद बिन्द हैं, निर्देशन राजेश बालक का, संगीत अनुज तिवारी का, लेखक हैं बीरु ठाकुर, गीत यादव राज व पंकज शर्मा और नृत्य निर्देशन संतोष सर्वदर्शी एवं संजय सुमन का। फिल्म के कलाकार हैं नीरज शर्मा, शशि यादव, दीप चंद गुप्ता, अदिति, विकास यादव, अभिलाषा, गुड्डू यादव, रत्नेश बरनवाल और गोपाल राय,  फिल्म जल्द फ्लोर पर जा रही है।———- Publish Media Team (Akhilesh Singh)

Print Friendly, PDF & Email