Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Dark City Releasing Shortly

Dark City Releasing Shortly

डार्क सिटी जल्द होगी रिलीज़

बॉलीवुड डॉट कॉम के बैनर तले बनी फिल्म ” डार्क सिटी “जिसके प्रोड्यूसर  बालमुकुन्द त्रिपाठी, निहारिका अजय,और अनुपम विकास है। डायरेक्टर बालमुकुन्द त्रिपाठी, साजिद खान है।संगीतकार साजू सुधांशु हैं आर्ट डायरेक्टर मार्तण्ड र मिश्रा अमित सिंह कुशवाहा , अभिषेक गुप्ता , लेखक बाल मुकुंद त्रिपाठी , स्क्रीनप्ले रश्मी मिश्रा, कैमरामैन अनिल सिंह, आकाश जयसवाल , बामु टी। एडिटर सत्यजीत विश्वकर्मा, गायक प्रीत प्रेरणा श्रीवास्तव, प्रणव लाहा, शुभाशीष, अनिल रमन, बामु टी, बैकग्राउंड अमित शर्मा।

सुपर साइन एन्टरटेनमेंट अनिल दिवेदी, फिल्म तैयार है सेंसर में जाने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन कंप्लीट हो चुकी है । यह फिल्म सितम्बर मे रिलीज़ होगी। यह फिल्म सामाजिक घटनाओं पर आधारित है । इन्हीं सब कहानियों का ताना बाना बुनकर बनारस की पृष्ठ भूमि पर आधारित यह फिल्म है फिल्म मीता आटॅ के साथ मिलकर बनी है जिसके एसोसिएद निमाॅता प्रसुन साही है।जो कि बनारस मे ही शुट हुई है।इस फ़िल्म मे चार कहानियाँ है  हम रोज कई घटनाये अखबरों मे पढ़ते हैं और उसको नज़रंदाज़ कर देते हैं पर जब वही घटना अपने साथ होती है तो हम आवाज उठाते है।यह फ़िल्म का लोकेसन और बेहतर अनुभव तरीके से बनाई बना गयी है जो बॉलीवुड की एक अच्छी फिल्म और दर्शकों को बहुत ही पसंद आएगी। यह फिल्म जल्द ही समस्त भारत के साथ नेपाल मे प्रदर्शित होगी।——————-Uday Bhagat(PRO)

Print Friendly, PDF & Email