Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Priyanka Maharaj Returns to Shoot With Ishqwale After Road Accident

Priyanka Maharaj Returns to Shoot With Ishqwale After Road Accident

इश्कवाले से प्रियंका महाराज   की वापसी

कम समय मे ही अपने अभिनय और नृत्य कौशल से चर्चा में आई अभिनेत्री प्रियंका महाराज विगत 18 जुन को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी । इस हादसे के कारण लगभग ढाई महीने तक कैमरे से दूर रही प्रियंका ने अपनी नई फिल्म इश्कवाले से वापसी की है । प्रियंका इन दिनों सिलवासा में इस फ़िल्म की शूटिंग कर रही है । निर्माता समीर खान व निर्देशक प्रदीप शर्मा की इस फ़िल्म में प्रियंका डॉक्टर के किरदार में है ।

फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में अविनाश शाही , समीर खान , शिखा मिश्रा , गोपाल राय आदि हैं । प्रियंका ने बताया कि सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद उन्हें लगा था कि शायद जल्दी ठीक होना आसान नही है लेकिन दर्शको की दुआओं से जल्द ही वो स्वस्थ हो गई है । उल्लेखनीय है कि पवन सिंह की जिद्दी से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली प्रियंका की अगली फिल्म नसीब का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email