Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Niruha To Fight With Sunilo Thappa Trainer Of Priyanka Chopra

Niruha To Fight With Sunilo Thappa Trainer Of Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा के ट्रेनर से भिड़ेंगे निरहुआ

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के मुक्केबाज ट्रेनर सुनील थापा से दो दो हाथ करेंगे । सुनील थापा ने प्रियंका चोपड़ा की बहुचर्चित फ़िल्म मेरीकॉम में उनके ट्रेनर की भूमिका निभाई थी और अब पहली बार भोजपुरी फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन में दिखाई देंगे । जुबली स्टार निरहुआ ने अपने  इंस्टाग्राम पोस्ट पर सुनील थापा के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है जिसमे वे खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं ।

बताया जाता है कि सुनील थापा निरहुआ चलल लंदन में खलनायक की भूमिका में हैं जिनका सामना निरहुआ से होता है । उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निरहुआ चलल लंदन के निर्माता है सोनू खत्री , सुरज खड़का और मंदार कुमल जबकि निर्देशक हैं चंद्रा पंत । भोजपुरी जगत के जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने फ़िल्म की कहानी लिखी है । देसी मिट्टी की खुशबू लिए निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक बड़े बजट की फ़िल्म है बल्कि कई देशों के खूबसूरत लोकेशन इस फ़िल्म में दिखाई देगी । फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे हिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली एक बार फिर दिखाई देंगे ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email