Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Gollu & Tanushree Popular Pair Once Again in Dulhan Hum Le Jayenge

गोलू ने तनुश्री को कहा दुल्हन हम ले जाएंगे।

तीन साल पहले बाल कलाकार से बतौर हीरो लांच हुए ऋषभ कश्यप गोलू की पहली फ़िल्म आई थी तू ही तो मेरी जान है राधा । टीन एजर इस लव स्टोरी में गोलू की अपोजिट थी तनुश्री चटर्जी । फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था ।  अब एक बार फिर से वही जोड़ी एक बार साथ होंगे लेकिन गोलू इस बार तनुश्री को यह नही कहेंगे कि तू ही तो मेरी जान है राधा बल्कि कहेंगे दुल्हन हम ले जाएंगे । जी हां , माँ एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बन रही निर्माता राजेश राजा गुप्ता और निर्देशक प्रवीण गुदड़ी की अश्लीलता से परे एक विशुद्ध प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म की शुरुआत मुम्बई के एक खूबसूरत लोकेशन पर एक गाने के फिल्मांकन के साथ हुई ।

कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी के निर्देशन में राजेश झा की मधुर संगीत पर गोलू और तनुश्री पर इस गाने को फिल्माया गया । इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए निर्माता राजेश राजा गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी माटी में पले बढ़े होने के कारण भोजपुरी फिल्मो में बढ़ते अश्लीलता को लेकर उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी इसिलिये जब फ़िल्म निर्माण की शुरुआत की तो उन्होंने फैसला कर लिया कि वे ऐसी फिल्म बनाएंगे जो खुद अपने परिवार के साथ घर मे बैठकर देख सकेंगे । निर्देशक प्रवीण गुदड़ी ने कहा कि फ़िल्म की कहानी काफी अच्छी है और संगीत पक्ष काफी अच्छा है । उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू और तनु श्री के साथ अमित शुक्ला , श्रद्धा नवल और संजय वर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है महेश उपाध्याय जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।   ——–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email