Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

पवन राजा’ का मुहूर्त धूम – धाम से सम्पन |

पवन राजा’ का मुहूर्त धूम – धाम से सम्पन |

हैप्पी फिल्म्स एण्ड इन्टरटेनमेंट प्रस्तुत सुपरस्टार पवन सिंह की आनेवाली फ़िल्म ‘पवन राजा’ का मुहूर्त मुम्बई के द रहेजा क्लासिक में बड़े ही धूम धाम से किया गया.इस मौके पर पवन सिंह के साथ साथ फ़िल्म की अभिनेत्री मोनालिशा और अक्षरा सिंह भी उपस्तिथ थी.कई बेहतरीन फिल्में दे चुके निर्देशक अरविन्द चौबे इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे है साथ ही फ़िल्म के निर्माता है धीरेन्द्र सिंह,किशन राज एवंअविषेक दुबे, संगीतकार मधुकर आनंद  के गीत फ़िल्म में अपना जलवा बिखेरेंगे। इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर  मुख्य अतिथि श्री कृपा शंकर सिंह, अभिनेत्री पाखी हेंगड़े,माया यादव, निर्देशक रमाकान्त प्रसाद, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, रिक्की गुप्ता, एवं कई जानी मानी फ़िल्मी हस्तिया भी उपस्तिथ थी जिन्होंने फ़िल्म को लेकर ढेर सारी शुभकामनाये दी.फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.

pawanraja (1)

Print Friendly, PDF & Email