Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

ऋषभ कश्यप गोलू, सुजीत कुमार सिंह की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ ने तीसरे दिन भी आनंद चित्र मंदिर, वाराणसी में लहराया परचम

हीरो ऋषभ कश्यप गोलू और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार तीसरे दिन भी उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में मिल रही है। 12 मई से रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ को बम्पर ओपनिंग मिली है। इस फ़िल्म ने आनंद चित्र मंदिर, वाराणसी में भी सफलता का परचम लहराया है। इस फिल्म में हीरो ऋषभ कश्यप गोलू और सुपर डुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी रास आ रही है। सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी बहुत ही कमाल और धमाल की फिल्म बनी है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के कई सिनेमा हॉल के स्क्रीन पर धूमधाम से रिलीज की गई है।

हीरो ऋषभ कश्यप गोलू और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी दर्शकों के बीच फुल टू धमाल मचा रही है। इस फिल्म में ऋषभ कश्यप बहुत ही शानदार किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका चैलेंजिंग रोल दर्शकों को खूब भा  रहा है। ऋषभ कश्यप गोलू के साथ टीवी सीरियल एक्ट्रेस विवृति चटर्जी, स्व. आकांक्षा दूबे, अयाज़ खान, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, नितेश गांगाणी, दीपक सिन्हा और बृजेश त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के पास है।

गौरतलब है कि श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा.लि. प्रस्तुत धमाकेदार भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। फ़िल्म के निर्माता राधेश्याम जीवराजजी लोहार, गजानन्द लाल सिंह चौहान व दिनेश अध्याप्रसाद तिवारी हैं। संगीतकार राजेश झा ने गीतकार सुमीत सिंह चन्द्रवंशी, यादव राज व संतोष उत्पाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फिल्म का गीत-संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म की कथा-पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। छायांकन इमरान, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ हीरा लाल यादव, नृत्य ज्ञान सिंह, कला संजय कुमार का है। निर्माण नियंत्रक अरशद शेख (पप्पू) हैं। सह निर्देशक इमरान अली, प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम व नीरज शर्मा हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।

ऋषभ कश्यप गोलू, सुजीत कुमार सिंह की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ ने तीसरे दिन भी आनंद चित्र मंदिर, वाराणसी में लहराया परचम

 

Print Friendly, PDF & Email